काशीपुर, अक्टूबर 1 -- काशीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में नगर निगम के वार्ड 12 मधुबन नगर में आयुष्मान मंदिर का वर्चुअल उद्घाटन किया। वहीं निगम क्षेत्र में चार और स्थानों पर शीघ्र ही आयुष्मान मंदिर खोले जाएंगे। बुधवार को कार्यक्रम में शामिल मेयर दीपक बाली ने कहा कि आज का दिन काशीपुर नगर निगम और यहां के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक है। इस केंद्र का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को अपने ही मोहल्ले और बस्तियों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। अब सामान्य बीमारियों या छोटी जांचों के लिए बड़े अस्पतालों की भाग-दौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी। इससे बड़े अस्पतालों पर भीड़ कम होगी और गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। कहा कि हर केंद्र कम आय वाले और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लगभग 15 से 20 हज़ार लोगों को कवर करेग...