काशीपुर, जुलाई 30 -- काशीपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गुरुवार को नवीन फल मंडी में होने वाली मतगणना को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों से रूट डायवर्ट कर यातायात प्लान जारी किया है। जो सुबह सात बजे से मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगा। पुलिस द्वारा जारी यातायात प्लान के अनुसार सुबह सात बजे से टांडा तिराहा से मंडी चौकी तक आने वाले सभी भारी वाहन बंद रहेंगे। रामनगर जाने वाले वाहन मंडी चौक से बैलजूड़ी तिराहा होते हुए स्टेडियम तिराहे से रामनगर जाएंगे। वहीं ठाकुरद्वारा, जसपुर को जाने वाले वाहन स्टेडियम तिराहे से मानपुर रोड होते हुए बैलजूड़ी मोड, मंडी व कुंडा की ओर जाएंगे। वहीं मतगणना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग फल मंडी में होगी। जबकि पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी, प्रत्याशी व प्राइवेट वाहनों की पार्किंग अनाज मंडी में हो...