काशीपुर, नवम्बर 18 -- काशीपुर, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने मंगलवार को चार कॉमन सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक साइबर कैफे पर अनियमितता मिलने पर उसे मौके पर सील कर दिया गया। मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने कॉमन सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि खान साइबर कैफे में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर उसे मौके पर ही सील कर दिया गया। अन्य केंद्रों में खामियां पाये जाने पर उन्हें अभिलेख दुरुस्त किये जाने के लिये तीन दिन का समय दिया गया। बताया कि सभी केंद्रों से पांच साल का डाटा मांगा गया है। जिनकी गहनता से जांच की जाएगी। यदि कोई दस्तावेज या प्रमाण पत्र अवैध पाया जाएगा तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में राजस्व उप निरीक्षक गौरव चौहान, रोहित शर्मा...