रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- काशीपुर में अधेड़ की मौत के मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज काशीपुर संवाददाता। कार की टक्कर से अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हरकेश सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 14 जून की रात उसके पिता ग्राम कुंडेश्वरा से पैदल घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक अज्ञात कार ने उनको टक्कर मार दी। इसके बाद उनको इलाज के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया।जहां से उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद 15 जून को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ...