काशीपुर, मई 22 -- काशीपुर, संवाददाता। न्यायालय परिसर काशीपुर के बाहर दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट में घायल एक अधिवक्ता ने दूसरे अधिवक्ता के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडेश्वरी निवासी राकेश कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर सौंपी। आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों से उसके चैंबर के पास विनय कुमार देख लेने की व जान से मार देने की धमकियां व अपशब्द बोल रहा था। आरोप है कि 21 मई को दोपहर 12:15 बजे, जब वह अदालत से वापस आ रहा था, तो बाहर पहले से घात लगाकर बैठे हुए विनय कुमार व उसके कुछ साथियों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान बीच बचाव के प्रयास में वहां आई महिला कांस्टेबल पैरोकार भी आरोपियों के हमले स...