हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। काशीपुर से मुरादाबाद जा रही एक महिला से ट्रेन में शातिरों ने मंगलसूत्र चोरी कर लिया। महिला को जब तक इसकी भनक लगती शातिर अपना काम कर चुके थे। महिला की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से कम्मागुडा-तुर्कयानयाल, हैदराबाद तेलंगाना निवासी वाई कामेश्वरी ने जीआरपी को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर में अपनी रिश्तेदारी में आई थी। पांच जून को वह अपने परिवार के साथ काशीपुर से मुरादाबाद जाने को ट्रेन 25036 में सवार हुए। आरोप है कि काशीपुर स्टेशन पर कोच डीआईओ में चढ़ते समय उनके सोने का मंगलसूत्र किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया है। कहा कि इसका न तो उनको एहसास हुआ न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य को। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है...