काशीपुर, दिसम्बर 21 -- काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। पहले ही मुकाबले में काशीपुर बार एसोसिएशन की टीम ने देहरादून की टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। छावनी चिल्ड्रन एकेडमी मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस आलोक मेहरा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद काशीपुर टीम के कप्तान विवेक मिश्रा और देहरादून टीम के कप्तान अभिषेक बहुगुणा के बीच टॉस कराया गया, जिसमें काशीपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून की टीम काशीपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य ...