काशीपुर, नवम्बर 15 -- काशीपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वावधान में उत्तराखंड अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे उत्तराखंड से 50 से अधिक बार एसोसिएशन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। शनिवार को बार एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से एक जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी को संयोजक बनाया गया है। जबकि मीडिया कार्यक्रम का प्रभार वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा व बार एसोसिएशन काशीपुर के पूर्व ऑडिटर भास्कर त्यागी संभालेंगे। रनर तथा विनर टीम को सम्मान राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। यहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, उप सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ,ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई,...