रुद्रपुर, अक्टूबर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर के सबसे व्यस्ततम काशीपुर बाईपास रोड का 60-60 फीट चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण जल्द शुरू होगा। यह योजना दीवाली के बाद व्यापारियों और आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। अब इस मार्ग पर घंटों जाम की समस्या का समाधान होगा। विधायक शिव अरोरा ने बताया कि काशीपुर बाईपास रोड का चौड़ीकरण व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इस काम में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा पहले ही निशान लगाने का कार्य किया जा चुका है। विधायक ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस निर्माण कार्य के दौरान व्यापारियों को कम से कम नुकसान पहुंचाना है। इसके साथ ही जनता को जाम की समस्या से निजात दिलवाना है। वर्तमान में काशीपुर बाईपास की सड़क एक साइड 15 से 20 फीट चौड़ी है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अब विधायक अरोरा...