रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विधायक शिव अरोरा ने जिला विकास प्राधिकरण को काशीपुर बाईपास को मास्टर प्लान में 60-60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया है। इसकी जानकारी विधायक शिव अरोरा ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण लंबे समय से लंबित है। प्रस्तावित मार्ग की चौड़ाई 75-75 फीट है। यह व्यापारिक दृष्टि से व्यवहारिक नहीं है। व्यापारियों के कम से कम नुकसान के साथ काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण का कार्य होना चाहिए। इसको लेकर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन को लिखित प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि 60- 60 फीट मार्ग की चौड़ाई को मास्टर प्लान के मानचित्र में प्रस्तावित किया जाए। विधायक ने बताया कि विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे अगली बोर्ड की बैठक में शामिल करने का आश्वासन...