काशीपुर, अप्रैल 23 -- काशीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार काशीपुर के चैती मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर का हिस्सा बनाकर काशीपुर को एक बड़े सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा काशीपुर भी काशी जैसी धर्म और आस्था की नगरी बने, यह हमारा संकल्प और विजन है। कहा कि यह उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है। यहां से गुजरने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों को देवभूमि में प्रवेश करने की अनुभूति होनी चाहिए। उन्होंने जैतपुर-धनौरी मार्ग निर्माण की घोषणा करते हुए दो घंटे में इसका शासनादेश और धनराशि भी आवंटित करा दी। बुधवार को सीएम धामी ने ग्राम दोहरी वकील, कुंडेश्वरी में सहायक संभागीय कार्यालय काशीपुर, नवनिर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया। साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश ...