संभल, मई 13 -- उत्तराखंड के काशीपुर में मीट से भरी एक गाड़ी में अनियमितता सामने आने के बाद सोमवार को काशीपुर पुलिस की टीम संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित चिमियावली गांव पहुंची। यहां इंडियन फ्रोजन फूड्स फैक्ट्री में कर्मचारियों से पूछताछ की गई और रिकॉर्ड जांचे गए। सदर कोतवाल अमरीश कुमार ने बताया कि काशीपुर पुलिस ने मीट लेकर जा रही जिस गाड़ी को रोका था, उसमें कुछ गड़बड़ियां पाई गई थीं। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए काशीपुर पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर जांच के लिए संभल आए थे। उन्होंने पहले कोतवाली में आमद दर्ज कराई, फिर फैक्ट्री पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की और जरूरी दस्तावेजों की जांच की। काशीपुर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...