नई दिल्ली, जनवरी 27 -- काशीपुर नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने 4970 वोटों से चुनाव जीता है। बाली को 48,960 और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को मिले 43,990 मत।भाजपा के 21 पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस के 08 पार्षद प्रत्याशियों ने जीता चुनाव। 21 निर्दलीय पार्षद भी चुने गए। प्रत्याशियों को मिले कुल वोट - भाजपा के दीपक बाली को 48760 कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790 बसपा के हसीन खान को 2610 सपा के नदीम अख्तर को 918 निर्दल अनवर हुसैन को 822 निर्दल पूजा रावत को 897 निर्दल मीनू सहगल को 575 नोटा को 387 वोट प्राप्त हुए हैं। वार्ड नं. 1 से दीपक बाली को 2515, संदीप सहगल को 1351 वार्ड नं. 2 से दीपक बाली को 1664, संदीप सहगल को 1315 वार्ड नं. 3 से दीपक बाली को 3089, संदीप सहगल को 1108 वार्ड नं. 4 से दीपक बाली को 1566, संदीप सहगल को 955 व...