मुरादाबाद, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के ग्राम खैरखाता के नजदीक काशीपुर दलपतपुर मार्ग के किनारे खाई में भरे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह एवं चौकी मानपुर प्रभारी दयाचंद मौके पर पहुंचे व शव को पानी से बाहर निकलवाया व आसपास के गांव के लोगों को सूचना देकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की उम्र करीब 40 साल प्रतीत हो रही है। वहीं मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवक क्षेत्र में टहलता रहता था एवं उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...