काशीपुर, दिसम्बर 1 -- काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को परीक्षा फॉर्म न भर पाने की समस्या को लेकर माहौल गर्म हो गया। छात्र संघ अध्यक्ष जतिन शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि 2 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन बड़ी संख्या में छात्र अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, जिसके कारण वे परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...