काशीपुर, जुलाई 3 -- जसपुर/काशीपुर, हिटी। भाजपा ने संगठनात्मक काशीपुर जिले की जिला पंचायत सदस्य की 14 सीटों पर अपने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि दो सीटों को स्वतंत्र छोड़ा है। जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने बताया कि संगठन के काशीपुर जिले के जिला पंचायत वार्डों के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 19 बरीराई एवं वार्ड संख्या 27 बाजपुर गांव को स्वतंत्र रखा गया है। इन वार्डों में पार्टी की ओर से किसी प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया जाएगा। वहीं वार्ड संख्या 18 खटोला (अनुसूचित जनजाति) राकेश सिंह, वार्ड संख्या 20 खेमपुर (सामान्य) सिल्की खेड़ा, वार्ड 21 गदरपुरा (ओबीसी महिला) परमीत कौर, वार्ड 23 रतनपुर (ओबीसी) रोशन लाल उर्फ टिंकू तोमर, वार्ड 24 टांडा आजम (सामान्य) गुलशन कांबोज, वार्ड 25 भीकमपुरी ...