रुद्रपुर, अगस्त 21 -- सितारगंज। काशीपुर में छात्र के शिक्षक को गोली मारने के विरोध में गुरुवार को सितारगंज के पब्लिक स्कूल बंद रहे। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से सुरक्षा की मांग करते हुए शिक्षण कार्य बंद का आह्वान किया था। गुरुवार को शिक्षक अपने स्कूलों में पहुंचे। यहां विरोधस्वरूप धरना प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सचिव पुनीत गोयल ने कहा कि शिक्षकों को प्राटेक्ट करने के लिए कोई कानून नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...