काशीपुर, जनवरी 31 -- गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर अधिक उत्पादन देने वाले रोग और कीटरोधक प्रजातियों का गन्ना बीज वितरित कर रहा है। गन्ना विकास विभाग ने केंद्र को राज्य के सभी दस जोनों के लिए 2775 कुंतल गन्ने के बीज का आवंटन किया है। गन्ने की फसल लाभदायक बनाने के लिए विभिन्न अनुसंधान केंद्र गन्ने की नई-नई प्रजातियां तैयार करते हैं। काशीपुर गन्ना अनुसंधान केंद्र में करीब डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर विभिन्न केंद्रों द्वारा शोधित उन्नतशील गन्ना प्रजातियों के नर्सरी तैयार की जा रही है। गन्ना शोध केंद्र के प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि काशीपुर अनुसंधान केंद्र में गन्ना अनुसंधान केंद्र करनाल (हरियाणा), शाहजहांपुर व लखनऊ (यूपी), पंतनगर केंद्र में तैयार गन्ना की एडवांस प्रजाति को-118, को-15023, कोशा- 17231, कोशा- 13235, कोशा-8272, कोलख-14201, को-180...