काशीपुर, फरवरी 8 -- काशीपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल में मॉडल पेंटाथलान लेजर रन में काशीपुर के समक्ष प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। समर स्टडी हॉल स्कूल के छात्र सक्षम ने हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सक्षम ने वर्ष 2024 में मार्डन पेंटाथलान एसोसिएशन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया था। 10-13 अक्तूबर में इजिप्ट में हुई प्रतियोगिता में भी सक्षम ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इस उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्षा मुक्ता सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, गीता भारद्वाज आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...