काशीपुर, अगस्त 7 -- काशीपुर। वार्ड नंबर एक में बीती रात एक साथ दो गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। कॉलोनीवासियों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के वार्ड नंबर एक शांतिनगर में बुधवार की रात एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो गुलदार चहलकदमी करते दिखे। वीडियो में एक साथ दो गुलदार दिखने से कॉलोनीवासियों में दहशत व्याप्त है। कॉलोनी से पार्षद प्रत्याशी रहे जरनैल सिंह ने वीडियो को वन विभाग अधिकारियों से साझा कर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा है कि गुलदार दिखने से कॉलोनीवासियों का रात के समय बाहर आना-जाना बंद हो गया है। सभी में भय व्याप्त है। वहीं रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। वहां टीम की गश्त बढाई जाएगी। कॉलोनी से सटकर जंगल क्षेत्र है, जिस वजह से कॉलोनी में गुलदारों का ...