काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। वंचित उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने काशीपुर के विधायक और मेयर के उदासीन रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव पूर्व किए गए वादों के बावजूद, खटीमा की तर्ज पर चिह्नीकरण कराने के लिए कोई पैरवी नहीं की जा रही है। बुधवार शाम बार सभागार मे आयोजित बैठक में आंदोलनकारियों ने बताया कि खटीमा में 850 आंदोलनकारियों को परिचय पत्र मिल चुके हैं, जबकि काशीपुर में कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 9 नवंबर से पहले खटीमा के मानकों पर चिह्नीकरण नहीं हुआ, तो काशीपुर के वंचित आंदोलनकारी देहरादून कूच करेंगे। इससे पहले प्रतिदिन सांकेतिक धरना दिया जाएगा। उन्होंने क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, 'नींद हराम कार्यक्रम' और 'हल्ला बोल कार्यक्रम' सहित उग्र आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। बैठक मे...