काशीपुर, अप्रैल 17 -- काशीपुर, संवाददाता। मोहल्ला कवि नगर निवासी वरिष्ठ कवि एवं जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत सोमपाल प्रजापति के पुत्र धीरज कुमार प्रजापति ने एक साथ चार परीक्षाएं उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। धीरज ने बताया कि सबसे पहले उनका चयन भारतीय स्टेट बैंक में आईटी अफसर के पद पर हुआ है। उसके बाद उन्होंने आइबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर पंजाब नेशनल बैंक में भी उसी पद पर सफलता प्राप्त की है। हाल ही में धीरज ने कंप्यूटर साइंस में नेट की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में गेट की परीक्षा भी पास की है। एक साथ चार परीक्षाएं उत्तीर्ण कर धीरज और उनके माता-पिता बहुत खुश हैं। धीरज ने हाईस्कूल की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर और इंटर...