काशीपुर, जुलाई 2 -- काशीपुर। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की मंडलाध्यक्ष के रूप में काशीपुर की डॉ.सुरुचि सक्सेना ने हरिद्वार में संपन्न हुई असेम्बली में अपना पदभार ग्रहण किया। यह पदभार उन्हें निवर्तमान मंडलाध्यक्ष नीलू सिंह धाकरे ने ग्रहण कराया। मंगलवार को हरिद्वार के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंटरनेशनल इनरव्हील अध्यक्ष ममता गुप्ता रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन प्रेसिडेंट ज्योति महिपाल रहीं। सुरुचि सक्सेना के साथ मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना पदभार ग्रहण किया। मुख्य वक्ता के रूप में सुविख्यात पर्यावरणविद् मिस स्कूबा इंटरनेशनल वर्षा राजखोवा ने अपना व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...