काशीपुर, फरवरी 15 -- काशीपुर,संवाददाता। काशीपुर की तीनों सहकारी समितियों के 33 संचालक पदों के लिए शनिवार को कुल 90 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निस्तारण 17 फरवरी को होगा। काशीपुर की उत्तरी सेवा सहकारी समिति के निर्वाचन अधिकारी उस्मान चौधरी ने बताया कि समिति के सभी 11 वार्डों में संचालक पदों के लिए कुल 34 लोगों ने पर्चें खरीदे थे। इनमें से 25 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। वहीं दक्षिणी किसान सहकारी समिति के निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समिति में कुल 50 किसानों ने नामाकंन पत्र खरीदे थे। इनमें से कुल 34 दावेदारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं। कुंडेश्वरी किसान सेवा सहकारी समिति के प्रभारी सचिव विनोद लखेड़ा ने बताया कि समिति में 11 वार्डों के लिए कुल 36 पर्चे बि...