काशीपुर, अप्रैल 29 -- काशीपुर संवाददाता। महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर की तीन सड़कों के नाम को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, डॉ. भीमराव आंबेडकर और स्व.कैलाश गहतोडी के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। मंगलवार को महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में आने वाले स्टेडियम मोड़ से मानपुर रोड एवं नागनाथ मंदिर होते हुए जसपुर रोड तक के मार्ग का नाम गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब मार्ग तथा चैती चैती चौराहा से शुगर मिल जाने वाले मार्ग का नाम भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के नाम पर और चीमा चैराहे से कुंडेश्वरी को जाने वाले रोड का नाम स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोडी के नाम पर करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...