काशीपुर, मई 7 -- काशीपुर/जसपुर। एयर स्ट्राइक के बाद काशीपुर और जसपुर के बार्डरों में चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार को जसपुर पुलिस ने अमियावाला, संयासीवाला, धर्मपुर, नादेही बार्डरों पर वाहन एवं संदिग्धों की चेकिंग की। पुलिस ने यपूी के मुरादाबाद एवं बिजनौर से आने एवं जाने वाले वाहनों को चेक किया। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन चालक एवं स्वामियों से पूछताछ की गई। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि यह लागतार जारी रहेगी। वहीं काशीपुर के पैगा बॉर्डर में भी अभियान चलाया गया। बॉर्डर पर तैनात सीपीयू ने दिल्ली, मुरादाबाद से आ रहे वाहनों की चेकिंग की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...