काशीपुर, अप्रैल 30 -- काशीपुर, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के 12वें दीक्षांत समारोह में 598 छात्र-छात्राओं को प्रबंधन की उपाधि दी गई। 10 पदक शैक्षिक उत्कृष्टता और सर्वांगीण प्रदर्शन पर दिए गए। वहीं 24 विद्यार्थियों को निदेशक मेरिट लिस्ट में जगह मिली। इस वर्ष स्नातक बैच में छात्राओं की भागीदारी 33 प्रतिशत रही। बुधवार को आईआईएम काशीपुर के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी आलोक अग्रवाल, निदेशक व डीन शैक्षणिक सोमनाथ चक्रवर्ती, प्रो. कुणाल के गांगुली व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कुमार उपाध्याय ने संयुक्त से समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने बैच में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) अनिमेष कुमार जायसवाल धनबाद झारखंड को स्वर्ण, त...