काशीपुर, फरवरी 20 -- काशीपुर। खोखराताल मंदिर के पीछे बुधावर शाम तीन अजगर दिखने पर हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। खोखराताल मंदिर के पीछे नाले की खुदाई चल रही थी। इस दौरान वहां 15 से 20 फुट के तीन अजगर दिखे थे। रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि टीम ने रेस्क्यू किए तीनों अजगरों को सकुशल जंगल में छोड़ दिया है। 21केएसपी 03 पी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...