काशीपुर, मार्च 3 -- काशीपुर। गणित को कैसे सरल बनाएं, की थीम पर राधेहरि डिग्री कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता कराई, जिसमें आठ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सोमवार को कराई इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने थीम के अनुसार पोस्टर तैयार किए थे। जिसका निरीक्षण प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान बीएससी के करीब 28 छात्र-छात्राएं रहीं। पोस्टर में दिव्यांशी चौहान प्रथम, दिव्या आर्य द्वितीय, तृतीय स्थान पर कृतिका रहीं। निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रो. डॉ. महेश, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. अर्चना भट्ट रही। यहां डॉ. महेंद्र जोशी, डॉ. आरसी कश्यप, डॉ. विभोर तोमर मौजूद रहे। 4 ksp 5p काशीपुर महाविद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बनाए पोस्टर का निरीक्षण करते प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार सिन्हा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...