रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- काशीपुर, संवाददाता। शादी की फोटोग्राफी करने के दौरान रविवार शाम बसपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मौत हो गई। लोगों ने चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा निवासी बसपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष 42 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र नत्थू सिंह फोटोग्राफी का काम भी करते थे। वह खड़कपुर से मुरादाबाद जाने वाली बारात में फोटोग्राफी के काम से गए थे। रविवार शाम करीब सवा सात बजे खड़कपुर से बारात मुरादाबाद के लिए निकल रही थी। वह फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान वह एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दि...