काशीपुर, अक्टूबर 10 -- काशीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिताओं में ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक और गोला फेंक जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं। खंड शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू ने चयनित खिलाड़ियों को जिले स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। अंडर-14 बालक वर्ग में गोला फेंक में अभय सिंह (न्यू सनराइज), ऊंची कूद में अखिलेश (किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी), चक्का फेंक में सुधांशु राणा (आरएस ढिल्लो महादेव नगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में ऊंची कूद में गुलशन उदयराज, गोला फेंक में नितिन (आरएस ढिल्लो), चक्का फेंक में दिपांशु (रा. इंटर कॉलेज प्रतापपुर) तथा ...