शाहजहांपुर, फरवरी 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले की नामी-गिरामी काशीनाथ ज्वेलर्स फर्म पर गुरुवार को आयकर विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने सर्वे किया। टीम ने दस्तावेजों की गहराई से जांच की। हालांकि, आयकर टीम के अधिकारी ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना किया। वहीं, इस संबंध में फर्म संचालक ने भी कुछ नहीं कहा। आयकर विभाग की टीम ने करीब 8 घंटे तक सर्वे किया। आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह करीब 10 बजे फर्म पहुंची और शाम को छह बजे के बाद लौट गई। इस दौरान फर्म का मुख्य गेट बंद रहा। टीम के जाने के बाद फर्म खोली गई। काशीनाथ ज्वेलर्स के शोरूम में सर्वे की खबर से सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। फर्म का गेट बंद होने के कारण ग्राहकों को बाहर से ही लौटना पड़ गया। टीम द्वारा गुरुवार देर शाम तक फर्म के दस्तावेजों की जांच की गई। टीम ने शोरूम के मालिक ...