मऊ, मई 7 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम करमी मे मंगलवार को काशीदाश बाबा पूजन समारोह (कराहा) का आयोजन हुआ। पूजन के दौरान बैण्ड बाजा सहित मंडप में वेद मंत्रोंउच्चारण, हवन पूजन और काशी दाश बाबा के जयकारें से समुचित वातावरण गुंजायमान और भक्तिमय हो उठा। यादव समाज के लोगों द्वारा पशु, परिवार और फसलों को आपदाओं से सुरक्षा की मनोकामनाओं को लेकर संत काशीदास बाबा की पूजा की जाती है। जो सार्वजनिक रुप से खुले मैदान में की जाती है। जिसे कराहा के नाम से जाना जाता है। श्री काशीदास बाबा का जन्म यादव परिवार में हुआ था, जिसके चलते समस्त यादव वंश के पूजे जाने वाले कुल देवता हैं। श्री काशीदास बाबा वैष्णव सन्त होने के साथ भगवान कृष्ण के उपासक थे, इसलिए इस पूजा मे भक्तगण भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हैं। इस अवसर पर आयोजक मुकेश यादव, शिवशंकर सिंह, गोवि...