जमशेदपुर, जुलाई 4 -- जमशेदपुर। काशीडीह हाई स्कूल के प्राइमरी विंग (एलकेजी से कक्षा 5) में गुरुवार को वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से था, बल्कि अभिभावकों की भागीदारी से भी इसका महत्व और बढ़ गया।कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 1 और 2 के छात्रों के अभिभावकों द्वारा पौधारोपण से हुई। इस पहल ने पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। इसके बाद छात्रों ने नृत्य, फैंसी ड्रेस, स्लोगन लेखन, कोलाज निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फ्रांसिस जोसफ ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों तथा अभिभावकों को बधाई दी। उप-प्रधानाचार्य राकेश पांडेय और जूनियर कोऑर्डिनेटर रीता मिश्रा ने भी बच्चों को प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखन...