जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। साकची थाना अंतर्गत काशीडीह में पुलिस ने भोला यादव को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। साकची थाना में उससे पूछताछ की जा रही है। दो दिन पहले काशीडीह में मारपीट हुई थी। इसके बाद भागने के दौरान एक पिस्तौल गिर गया था, जिसे एक बच्चे ने उठाकर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पिस्तौल भोला यादव का है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...