धनबाद, जुलाई 3 -- कालूबथान। निरसा प्रखंड के सालुकचापड़ा पंचायत के जोलाहाडीह गांव के काशीडीह टोला में पांचवे दिन भी डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को निरसा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार पासवान द्वारा गठित मेडिकल टीम सुबह-शाम कैंप कर रही है। ऑफिसर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. जयंत टुडू, मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य डॉ. सार्थक दास, नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी इप्सी ग्रेस अंजनी कुमार शर्मा, निलिमा पंडित, सहिया साथी सबिता कर, दुलाली मरांडी, मल्टी प्रपेज इंद्रजीत मोदक गांव पहुंचकर मरीजों की जांच कर रहे हैं। दो नए मरीज शकुंतला सोरेन (32) व पार्वती मुर्मू (50) का इलाज डॉक्टरों की टीम उनके घर पर कर रही है। डॉ रितु राज अग्रवाल (आईडीएसपी) धनबाद काशीडीह टोला पहुंच कर हर घर जाकर बारी-बारी ...