नवादा, जनवरी 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काशीचक पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे एक आरोपित को देसी कट्टा के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने आरोपित को खखरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव के रामानुज सिंह का बेटा बताया जाता है। अंकित कुमार पिछले दो माह से फरार चल रहा था। उसकी फोटो नवम्बर-2025 में देसी कट्टा हाथ में लहराते हुए वायरल हुआ था। वह एक महिला को उसके घर पर चढ़कर धमका रहा था। इस मामले में 16 नवम्बर 2025 को काशीचक थाना कांड संख्या-163/25 वायरल हुआ था। उस वक्त से वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज देसी कट्टा की बरामदगी मामले में आर्म्स एक्ट के तहत काशीचक थाने में प्राथमि...