प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर बुधवार को वाराणसी-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और अप-डाउन पीआरएल पैसेंजर निरस्त होने के कारण नहीं आईं। जंक्शन पर बुधवार को प्रयाग-अयोध्या रिंग रेल सेवा 15 घंटे की देरी से पहुंची। मां बेल्हादेवी धाम सुपर फास्ट एक घंटे, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी दो घंटे, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल तीन घंटे, अयोध्या-लखनऊ प्रयागराज रिंग रेल सेवा चार घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी तीन घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस एक घंटे, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस सवा घंटे, अमृतसर हावड़ा पंजाबमेल साढ़े चार घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शमीम अहमद ने बताया कि प्रयाग से अयोध्या जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस 45 मिनट...