बागेश्वर, मार्च 20 -- कपकोट, संवाददाता। क्षेत्र के लोगों ने नगर पंचायत से लगी ग्राम पंचायत कपकोट स्थित काशिल देव मंदिर के सुन्दरीकरण के लिए विधायक सुरेश गड़िया से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। गड़िया ने आश्वस्त किया कि मंदिर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन में लोगों ने कहा कि काशिल देव मंदिर क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में से एक है l मंदिर में हर साल तीन गते बैशाख महीने में क्षेत्र का सुप्रसिद्ध स्याल्दे बिखोती का मेला लगता है, जबकि वर्षभर भागवत, कथा, जन्माष्टमी मेला समेत अन्य अनुष्ठान होते रहते हैं l विधायक से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉल का निर्माण कराने, प्रांगण में कोटा स्टोन लगवाने, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की निधि से निर्मित भोगशाला का निर्माण कार्य पूरा ...