घाटशिला, मार्च 1 -- डुमरिया। गुड़ाबांनदा प्रखंड के काशियाबेड़ा गांव में शिव महालया पूजा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपलक्ष्य में क्षेत्रों के विभिन्न गांवों से दर्जनों मेला प्रतियोगिता के लिए नृत्य मंडलियों को आमंत्रित किया गया था। मेला नृत्य मंडलियों ने मादल नगाड़े की थाप पर सामूहिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया। इस दौरान महिलाएं रंगीन साड़ी तथा पुरुष एक रंग के धोती पहने नगाड़ा बजा रहे थे। इस दौरान छहबीसा गांव के मंडली ने काफी अच्छा नृत्य किया। सबसे बेहतर नृत्य करने वाले मंडली को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...