घाटशिला, दिसम्बर 4 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 18वें विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन राखा कॉपर स्टेडियम में काशिदा बी बनाम सुरदा व वीणापाणी स्टेडियम बहरागोड़ा में गुड़ाबांदा बनाम पटमदा' बी' के बीच मैच खेला गया। इस दौरान काशिदा बी और और पटमदा बी ने अपने-अपने मैच जीतकर किया अगले दौर में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार राखा कॉपर स्टेडियम में काशिदा बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में काशिदा बी की टीम ने 27.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जिसमें कुमार सुधांशु 39 गेंद में 3 चौक के मदद से 35 रन और अनुभव कुमार चौधरी 14 गेंद का सामना करके 2 चौके के मदद से 19 रन बनाये। किशन हेम्ब्रम 17 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके के ...