घाटशिला, सितम्बर 25 -- घाटशिला। बुधवार के अंक में एलआईसी कॉलोनी पूजा पंडाल तक जाने के लिए बदहाल सड़क की खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित होने के बाद झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशिला के काशिदा में जर्जर सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ किया है। जानकारी के अनुसार, काशिदा-तामकपाल सड़क पर बलमुचू गेस्ट हाउस के निकट सड़क पर बने गड्ढे में स्टोन डस्ट डाल उसे भरे जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इससे जहां पूजा कमेटी के लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं अब श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा घाटशिला राम मंदिर से काशिदा फोरलेन सड़क पर प्राथमिक विद्यालय काशिदा के निकट सड़क पर जमा होने वाले बारिश पानी की समस्या दूर किए जाने के लिए गड्ढों में स्टोन डस्ट डाला गया। इस कार्य के दौरान झामुमो के सब्यसांची चौधरी और...