रांची, अगस्त 16 -- रांची। काशवी आईएएस द्वारा शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में 11-13वीं जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों और साक्षात्कार पैनल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक शशि प्रकाश झा थे। संस्थान के निदेशक नीरज कुमार दास ने मुख्य अतिथि को शाल और बुके दे कर सम्मानित किया। शशि प्रकाश झा और संस्थान के निदेशक नीरज कुमार दास ने सभी सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। संस्थान के 17 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा में परचम लहराया। इस दौरान कैंपस में कल्पतरु पौधा लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...