रायबरेली, जुलाई 1 -- रायबरेली संवाददाता। सावन माह के शुरू होने में मात्र 11 दिन बचे हैं लेकिन कांवड़ियों के आने जाने का मार्ग अब तक नहीं ठीक कराया जा सका। लोक निर्माण विभाग के साथ ही एनएचएआई की सड़कों से कांवरिए गंगा जल लेने जाते हैं। गंगा जल लेकर कांवरिए अलग-अलग स्थानों पर के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। जिन सड़कों पर चलकर कांवरिए जल लेने जाते हैं उन सड़कों पर बने गड्ढों को अब तक दूर नहीं किए जाने से श्रद्धालुओं को दिक्कतें होंगी। शासन ने आदेश जारी किया था कि जिन सड़कों से कांवरिए गुजरेंगे उनको को चलने योग्य बनाया जाए। जिससे कि कांवरियों को चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जल लेने के लिए सबसे अधिक कांवरिए डलमऊ मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इधर जाने के लिए राजघाट-कठघर की सड़क से भी कांवरियों का आना जाना रहता है। इस समय यह सड़क भी गड्ढों म...