एटा, जुलाई 19 -- शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील एटा सदर में संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने कहा कि जनशिकायतों के प्रति शासन लगातार गंभीर है। शिकायत निस्तारण की मुख्यमंत्री कार्यालय, शासन स्तर से लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। अधिकारी अपने पोर्टल को स्वयं चैक करें। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दें। डीएम ने कहा कि पैमाईश के प्रकरण में यदि कार्य नहीं हो सकता है। तब शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया जाए। तहसील एटा सदर में डीएम के समक्ष कुल 26 शिकायतीपत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील अलीगंज में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने एसडीएम जगमोहन गुप्ता सहित अन्य जिला...