बागपत, अगस्त 11 -- जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक बागपत व गुरूकुल के प्रबंधक डॉ अनिल आर्य ने कावड़ यात्रा में सुरक्षा, सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी देने वाले पुलिस इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी एनपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को सफल बनाने में दिन रात ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मी प्रशंसा के पात्र है। प्रबंधक डॉ अनिल आर्य ने एएसपी एनपी सिंह, इंस्पेक्टर शिवदत्त व राकेश शर्मा सहित 32 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स ने किया। कार्यक्रम में प...