अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- रानीखेत। मजखाली क्षेत्र के युवा शिव भक्तों की टोली कावड़ यात्रा के लिए रवाना हुई। रवाना होने से पहले स्थानीय लोगों ने मजखाली में कवड़ियों का सत्कार किया। बम भोले की धुन पर कावड़िये रवाना हुए। हफ्तेभेर की इस यात्रा के बाद शुद्ध गंगा जल को क्षेत्र के शिव मंदिरों में चढ़ाया जाएगा। कावड़ यात्रा में भैसोली, उरोली, मल्ली रियोनी, एरौली, दुगोड़ा, द्वारसों, कोट्यूड़ा, बबुरखोला, ऐना के 15 से अधिक शिव भक्त युवक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...