हापुड़, जुलाई 20 -- भगवान आशुतोष ने शिव भक्तों की झोली भरी तो भक्तों ने भी आराध्य देव को खुश करने के लिए अपनी जेब खोलने में कोई संकोच नहीं किया है। यह शिव भक्त कांवड़ मार्गो पर लाखों रूपए खर्च कर कांवड़ियों की सेवा में जुटे है, उन्हें लजीज व्यंजन परोस रहे है। शिविरों में कांवड़ियों के लिए मैन्यू भी लगाया गया है। यहां सुबह का नाश्ता अलग, दोपहर में खाना और रात को डिनर की व्यवस्था की गई है। शहर के मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड आदि कांवड़ मार्गो पर शिविर लगाए गए है। इन शिविरों पर कांवड़ियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे है। कहीं दूध खदक रहा है तो कहीं पुड़िया छन रही है। वहीं शविरों में खाने का मैन्यू भी लगाया गया है। इसमें सुबह का नाश्ता अलग, रातभर चलने वाला नाश्ता अलग, दोपहर को कच्ची रोटी और कचौरी के साथ दो से तीन तरह की सब्जी,...