लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ। ओम प्रकाश केसरी की कविताओं का संकलन 'सपने सच होंगे अपने' का विमोचन पूर्वोत्तर रेलवे आफिसर्स क्लब लखनऊ में रिटायर्ड रेलवे ऑफिसर्स संगठन की मासिक बैठक में रविवार को किया गया। राजीव मिश्रा, महाप्रबंधक (सेवि.) पूर्वोतर रेलवे एवं संगठन के अध्यक्ष ने विमोचन किया। ओम प्रकाश केसरी का यह तीसरा काव्य संग्रह है। इसके पहले प्रकाशित दो काव्य संग्रह को रेल मंत्रालय मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित कर चुका है। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के रिटायर्ड सदस्य प्रवीन कुमार, जीसी अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन संगठन के सचिव जयदेव कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...