गया, नवम्बर 23 -- राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के तत्वावधान शब्दवीणा की मासिक प्रादेशिक काव्य गोष्ठी एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ। जिसका शुभारंभ कवयित्री हिमाद्रि मिश्रा ने शब्दवीणा गीत से किया। पहले सत्र में पुस्तक लोकार्पण हुआ। पश्चिम बंगाल प्रदेश उपाध्यक्ष कवि हीरालाल साव के काव्य संग्रह तब तक रुकना ही पड़ेगा का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया। दूसरे सत्र में मासिक काव्यगोष्ठी हुई। अध्यक्षता आकाशवाणी, कोलकाता की उद्घोषिका व कवयित्री सविता पोद्दार ने की। संचालन शब्दवीणा पश्चिम बंगाल के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ शिव प्रकाश दास ने किया। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ बेख़बर, प्रदे...